
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
चौबेपुर (वाराणसी)। डुबकिया पेट्रोल पंप के समीप बुधवार देर शाम रोडवेज बस की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलमापुर निवासी कैलाश विश्वकर्मा पुत्र विधाशंकर अपनी बाइक से डुबकिया की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह डुबकिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में कैलाश विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल ले गए।