
घर में चोरी की नीयत से घुसी किशोरी रंगे हाथ पकड़ी गई, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
चौबेपुर (वाराणसी)। पनिहरी गांव में शुक्रवार दोपहर एक किशोरी चोरी की नीयत से एक घर में घुस गई, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से वह रंगे हाथ पकड़ ली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना दोपहर करीब एक बजे की है, जब एक किशोरी साइकिल से पनिहरी निवासी जितेंद्र यादव के घर पहुंची। उसने पानी मांगने का बहाना किया और मौका पाकर घर में दाखिल हो गई। घर के अंदर किसी को न देखकर वह एक कमरे में पहुंची और वहां रखे लोहे के बक्से को तोड़ने लगी। बक्सा खोलते समय हुई आवाज सुनकर जितेंद्र यादव की मां वहां पहुंचीं और किशोरी को रंगे हाथ देख शोर मचाया।
शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किशोरी को पकड़ लिया। तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को हिरासत में ले लिया।
स्थानीय महिला सुशीला देवी ने बताया कि इसी किशोरी ने कुछ दिन पहले उनके घर में भी चोरी का प्रयास किया था। पूछताछ में आरोपी किशोरी ने अपना नाम आकांक्षा और पता चौबेपुर बताया है।
इस संबंध में चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी नाबालिग है और मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर, ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है।