
चेकिंग के दौरान अस्सी नाले के पास दबोचा गया आरोपी, चेन बरामद
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में भेलूपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
थाना भेलूपुर की पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर छिनैती के वांछित अभियुक्त इन्द्र गुप्ता पुत्र बाबू लाल गुप्ता (निवासी: मन. बी 24/58, काश्मीरीगंज खोजाव, थाना भेलूपुर, वाराणसी, उम्र लगभग 24 वर्ष) को अस्सी नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से छीन ली गई चेन बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (काशी जोन), अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन), सहायक पुलिस आयुक्त (भेलूपुर) तथा प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के संयुक्त निर्देशन व पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत वाराणसी पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगातार सतर्क निगरानी रख रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।