गर्दा गिरने से नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक व मजदूरों को पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के जयरामपुर गांव के समीप शुक्रवार दोपहर उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब ईंट लदा एक ट्रैक्टर गुजरते समय उसका गर्दा एक राहगीर पर उड़ गया। इस घटना से नाराज़ लोगों ने ट्रैक्टर चालक और चार मजदूरों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक बीरेंद्र पुत्र बुद्धू राम निवासी मुनारी चौबेपुर स्थित काव्या ईंट भट्ठा से ईंट लेकर वाराणसी जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर जयरामपुर गांव के पास पहुंचा, उसी दौरान ट्रैक्टर से उड़ता गर्द बब्लू यादव के ऊपर जा गिरा।
इस पर बब्लू यादव और उसके साथियों ने ट्रैक्टर रोकवा लिया और चालक बीरेंद्र समेत चार मजदूरों को पीटना शुरू कर दिया।
पीड़ित बीरेंद्र की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने बब्लू यादव, गोलू यादव, राम लखन यादव एवं रजत यादव (सभी निवासी पांडेय का पुरा, भभियार, मुनारी) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा घटना के अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।