
निशुल्क ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध
वाराणसी। आर जे शंकरा नेत्र चिकित्सालय, वाराणसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और उपचार के उद्देश्य से 23 जुलाई, बुधवार को भंदहा कला, कैथी ग्राम स्थित आशा ट्रस्ट केंद्र पर मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक संचालित होगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मोतियाबिंद की जांच की जाएगी। शिविर में चिन्हित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए अस्पताल ले जाकर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
चिकित्सालय द्वारा दी जा रही यह सेवा ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं दृष्टिदोष से पीड़ित मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।