10 वर्षीय बालिका से छेड़खानी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर शाम एक 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई। बालिका जैसे ही घर से बाहर निकली, तभी एक युवक ने उसके साथ अनुचित हरकत करने की कोशिश की। बालिका के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला।
पीड़िता की मां ने तुरंत चौबेपुर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी उपेन्द्र प्रसाद, निवासी शिवदशां के विरुद्ध छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।