
मारकंडेय महादेव मंदिर से लौट रही महिला के गले से सोने की चेन पार
चौबेपुर (वाराणसी)। मारकंडेय महादेव मंदिर, कैथी में दर्शन कर बाहर निकल रही एक महिला के गले से चेन पार कर दी गई। यह वारदात बुधवार को मंदिर के मुख्य द्वार के पास हुई। पीड़ित महिला संत कबीरनगर जनपद के खलीलाबाद की रहने वाली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खलीलाबाद निवासी सबल मित्र, जो पूर्व में शिक्षा विभाग में शोध अधिकारी रह चुके हैं, अपनी पत्नी व परिजनों के साथ बुधवार को कैथी स्थित प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आए थे। दर्शन के बाद जब वे सभी मंदिर के मुख्य गेट के पास पहुंचे, तभी दो महिलाओं ने उनकी पत्नी के कंधे पर हाथ रखा और गले से लगभग 10 ग्राम वजनी सोने की चेन पार कर दी।
घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर में उमड़ी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने श्रद्धालुओं से भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर सतर्क रहने की अपील की है।