
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के गौरा रोड स्थित प्राचीन शुक्लहिया मंदिर एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया। बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर शिव मंदिर का कलश, आरती के बर्तन और चढ़ावे की नकदी समेत हजारों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया।
मंदिर के व्यवस्थापक सृजन चतुर्वेदी शिवम ने बताया कि इससे पूर्व 17 नवंबर को भी मंदिर से बड़ा साउंड सिस्टम, 500 वाट की मशीन, माइक, दान पात्र में रखे करीब छह हजार रुपये और एक पीतल का घंटा चोरी हो चुका है। इसके बाद भी दो बार मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन तब चोर सफल नहीं हो सके थे।
लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्रीय श्रद्धालुओं और मंदिर समिति में रोष व्याप्त है। व्यवस्थापक ने इस बार की चोरी की घटना को लेकर पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मंदिर परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं और गश्त बढ़ाई जाए, ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और सुरक्षा बनी रहे।