माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने राज्यपाल की स्वीकृति के बाद लिया निर्णय
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर (सुजानगंज)। क्षेत्र स्थित ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज, चैनपुर नगौली को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से बड़ा झटका लगा है। परिषद ने विद्यालय की हाईस्कूल (2018) तथा इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग (2022) की मान्यता राज्यपाल की स्वीकृति के उपरांत रद्द कर दी है।
यह निर्णय शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा की गई जांच और तथ्यों के आधार पर लिया गया है। परिषद द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संबंधित वर्षों में विद्यालय द्वारा शिक्षा मानकों एवं मान्यता शर्तों का पालन न किए जाने की पुष्टि हुई है।
मान्यता रद्द होने के बाद विद्यालय में उपरोक्त वर्षों के छात्रों की परीक्षा और प्रमाणपत्र की वैधता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आगे की दिशा-निर्देश जारी किए जाने की संभावना है।
छात्रों और अभिभावकों में इस निर्णय को लेकर चिंता का माहौल है। स्थानीय स्तर पर भी मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है।