
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत, छत पर मोबाइल पर बात करते समय हुआ हादसा
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शनिवार की शाम हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका मोबाइल पर बात करने के लिए पड़ोसी की छत पर गई थी, जहां तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई।
मिली जानकारी के अनुसार, देवकली गांव निवासी निशा (30) पत्नी अनिल शनिवार शाम लगभग 6 बजे किसी कार्यवश पड़ोसी मुरारी लाल के घर गई थी। इस दौरान उसके मोबाइल पर कॉल आया, लेकिन नेटवर्क कमजोर होने की वजह से वह छत पर बात करने के लिए चली गई। छत के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, जो काफी नजदीक थी। बातचीत के दौरान निशा तार के संपर्क में आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाई वोल्टेज लाइन ने उसे अपनी ओर खींच लिया और वह गंभीर रूप से झुलस गई। घरवालों ने तुरंत उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही सरायख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। निशा की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।