जंघई-जौनपुर रेलमार्ग पर रामपुरचौथार गांव निवासी की संदिग्ध मौत
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
मीरगंज (जौनपुर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत जंघई–जौनपुर रेलखंड पर उस समय हड़कंप मच गया जब रामपुरचौथार गांव निवासी कन्हैया यादव (39 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक छानबीन शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों द्वारा शव की पहचान कन्हैया यादव के रूप में की गई, जो शनिवार की रात से लापता बताए जा रहे थे। मृतक का शव रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या अथवा हादसे का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से की जा सकेगी। वहीं घटना की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज, परिजनों के बयान और कॉल डिटेल खंगालने की दिशा में काम कर रही है।