
चौबेपुर/चिरईगांँव विश्व सृष्टि दिवस के अवसर पर पीएचसी चिरईगांँव आर के बी एस के की टीम ने गुरुवार को बी.आर.सी आशापुर में 39 व कम्पोजिट विद्यालय नरपतपुर में 13 छात्रों सहित चार दर्जन से अधिक छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण कर चश्मा वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मनोज कुमार (नोडल मेडिकल ऑफिसर) डॉ आर के सिंह, डॉ पीयूष कांत, रामपाल, गुंजा, अर्धनारीश्वर इत्यादि उपस्थित रहे।