
बाढ़ से फसल क्षति पर बीमित किसानों को मिलेगा मुआवजा, शुरू हुआ सर्वे
वाराणसी। गंगा समेत जनपद की विभिन्न नदियों में अचानक बढ़े पानी से तटीय क्षेत्रों के गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इससे कई स्थानों पर फसलों को नुकसान होने की आशंका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों को, जिनकी फसल बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई है, मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के नेतृत्व में राजस्व विभाग, कृषि विभाग और बीमा कंपनी के क्षेत्रीय कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद योजना के प्रावधानों के अनुसार पात्र किसानों को बीमा कंपनी के माध्यम से क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों के किसानों से अपील की है कि जिनका प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया गया है, वे क्षतिपूर्ति के लिए टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना दें। यदि किसी कारणवश इस नंबर पर संपर्क न हो पाए तो अपने विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार, जिला कृषि अधिकारी या उप कृषि निदेशक कार्यालय में लिखित रूप से जानकारी उपलब्ध कराएं।