
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न, बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने पर दिया जोर
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कैंप कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार सिंह, राजेंद्र दुबे, सरोज सिन्हा, मुन्ना लाल साहनी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.बी. सिंह, एडीसीपी प्रोटोकॉल सुशील कुमार एवं सहायक सूचना निदेशक सुरेंद्र नाथ पाल सहित कई पत्रकार सदस्य मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन एवं प्रशासन की जनहितकारी सूचनाओं को जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार में पत्रकारों से अधिकतम सहयोग की अपील की।
बैठक में वर्तमान बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन प्राथमिकता से राहत सामग्री उपलब्ध करा रहा है। यदि कोई परिवार अब तक वंचित रह गया हो तो वह नजदीकी राहत शिविर में जाकर अपना नाम दर्ज कराए या बाढ़ कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0542-2508550, 9140037137 एवं 1077 पर सूचना दे। ऐसे सभी लोगों को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने इस महत्वपूर्ण सूचना को प्राथमिकता से प्रसारित करने पर भी विशेष जोर दिया।