
कृषि नवाचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीडीओ हिमांशु नागपाल सम्मानित
वाराणसी। जिले के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल को कृषि क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट योगदान के लिए “एग्री प्रोड्यूस पैकेजिंग इनोवेशन अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित द्वितीय सस्टेनेबल एग्रीकल्चर समिट एंड अवॉर्ड 2025 में प्रदान किया गया।
सीडीओ को यह पुरस्कार कृषि उत्पादों की आधुनिक पैकेजिंग प्रणाली विकसित करने और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। उनकी इस उपलब्धि पर जनपद के कृषि क्षेत्र से जुड़े अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसानों ने बधाई दी।
बधाई देने वालों में उप कृषि निदेशक अमित कुमार जायसवाल, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य, कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के अध्यक्ष एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. नवीन कुमार सिंह, चोलापुर कल्याण एफपीओ के शैलेंद्र कुमार रघुवंशी, टिकरी एफपीओ के निदेशक अनिल सिंह, बड़ागांव बी कीपिंग के निदेशक पवन सिंह, पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह, नमामि गंगे एफपीओ के निदेशक के.एन. सिंह और प्रगतिशील कृषक ओम प्रकाश पटेल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
यह सम्मान न केवल वाराणसी जनपद के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।