
पूर्व सांसद उदित राज को खटिक समाज का विरोध झेलना पड़ा
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर । मोहल्ला सिपाह स्थित एक होटल में रविवार को आयोजित सम्मेलन में शामिल होने आए दिल्ली के पूर्व सांसद व इंडियन जस्टिस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष उदित राज को खटिक समाज के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, सम्मेलन के दौरान बहादुर सोनकर की शहादत पर सवाल पूछे जाने पर उदित राज ने सीधा जवाब देने से परहेज किया। इससे वहां मौजूद लोग नाराज हो गए। देखते ही देखते उन्होंने काला झंडा दिखाकर ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए और कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।
माहौल बिगड़ता देख मंच पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। विरोध करने वालों में महेंद्र सोनकर, सुरेश सोनकर, सुभाष सोनकर, रत्ती लाल सोनकर, गुड्डू सोनकर समेत खटिक समाज के अन्य लोग शामिल रहे।