
शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती से मिले विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार
वाराणसी। देउरा पंचकोसी मार्ग स्थित आदि शंकराचार्य महासंस्थानम में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने श्री काशी सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज से भेंट की और आशीर्वाद लिया।
दोनों के बीच अकेले कमरे में लगभग 20–25 मिनट तक बातचीत हुई, जो वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि वार्ता मुख्य रूप से सनातन धर्म और मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर केंद्रित रही। हालांकि, कमरे में हुई विस्तृत चर्चा के विषय को उन्होंने समय आने पर साझा करने की बात कहकर फिलहाल गोपनीय रखा।
आलोक कुमार ने रात को आश्रम में विश्राम किया और सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हो गए।