
क्लिनिक के दराज का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये चोरी
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। व्यासपुर गांव स्थित चौबे कटरा में धौरहरा निवासी मंजय कुमार भारद्वाज की क्लिनिक से दिनदहाड़े 20 हजार रुपये चोरी हो गए।
रविवार दोपहर मंजय कुमार मरीज देखने झांझूपुर गए थे। क्लिनिक का शटर खुला था। इसी बीच एक अज्ञात युवक ने दराज का ताला तोड़कर नकदी चुरा ली और पल्सर मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
पीड़ित ने लौटकर सीसीटीवी फुटेज देखी तो युवक हेलमेट पहने दिखाई दिया। घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।