
थाना आदमपुर में चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमें से सम्बन्धित चोरी गयी स्कूटी को बरामद कर किया गया
वाराणसी– पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर विरेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में दिनांक 27/12/2023 को उप निरीक्षक ब्रजेश सिंह चौकी प्रभारी आदमपुर मय हमराह उ0नि0 विजय कुमार चौधरी व हे0का0 नरेन्द्र कुमार यादव के भदऊ चुगी पर मौजूद थे ।
मुखबिर खास की सूचना पर भदऊ डाट पुल के पास कुड़ियाने के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त फैजान खान पुत्र स्व० राजू खान निवासी सेमरा गांव नई बस्ती भोजपुर थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को समय 01.25 बजे गिरफ्तार कर मु० अ० सं० 136/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित स्कूटी होडा एक्टीवा UP65 BR 1828 चेसिस नं०- ME4JF 492EE 8000871 इंजन नं0 – JF 49E 80005311 बरामद किया गया।
थाना आदमपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ब्रजेश सिंह चौकी प्रभारी आदमपुर,उ0नि0 विजय कुमार चौधरी,हे0का0 नरेन्द्र कुमार यादव थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे