
हरमन माइनर स्कूल डुबकियां की कक्षा दस की छात्रा का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन।
चौबेपुर (वाराणसी) हरमन माइनर स्कूल डुबकियां की कक्षा दस की छात्रा, एनसीसी कैडेट मेधा बनर्जी का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है।
यह लगातार तीसरे वर्ष विद्यालय की भागेदारी गणतंत्र दिवस परेड में होने जा रही है।मेधा, जूनियर नेवल विंग उत्तर प्रदेश निदेशालय से चयनित होने वाली इकलौती छात्रा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अम्बिका प्रसाद गौड़ ने यह जानकारी देते हुए मेधा व विद्यालय के एनसीसी अधिकारी योगेश कुमार सिंह को बधाई दी। मेधा एक से उन्नतीस जनवरी तक दिल्ली में होने वाले कैंप में भाग ले रही है।