
5 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल भेलूपुर के कुशल निर्देशन में मु0अ0सं0 0468/2023 धारा 60 Ex. Act थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित अभियुक्त सलीम उर्फ वसीम पुत्र स्व० मन्नु खाँ नि० कश्मीरीगंज खोजवां थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी
उम्र करीब 40 वर्ष को दिनांक 29.12.2023 को समय 15.45 पीएम बजे, जल निगम बाउंड्री थाना भेलूपुर वाराणसी के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला,उप निरीक्षक अभय सिंह चौकी प्रभारी खोजवां,का0 रामलखन विश्वकर्मा,का0 आलोक रंजन थाना भेलूपुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल रहे।