
PM मोदी के मन की बात का 108वां एपिसोड: आज सुना गया
रामनगर आज नरेंद्र मोदी जी के मन की बात वार्ड नंबर 65 मे राजकुमार सिंह के नेतृत्व मे नरेश सोनकर के आवास पर PM मोदी के मन की बात का 108वां एपिसोड आज सुना गया।
आज के कार्यक्रम में PM मोदी फिट इंडिया टॉपिक पर बात की उन्होंने 18 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी थी।
जिसमे उपस्थित, रितेश पाल, भैया लाल सोनकर, शुभम बारी, विनीत राय, अंकित राय, अरविन्द जायसवाल, सहजादे, बाबू खान, गुलाब बिन्द, अमन सोनी, राजकुमार पटेल, शंकर प्रजापति, जयंत केशरी,विवेक पटेल, इत्यादि रहे।