
वाराणसी- काशी सांसद महोत्सव के विशेष चरण के अंतर्गत सायंकाल अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस आनंद कानन के संयोजन में बनारस के कलाकार श्रीमती मधु पांडे ने राग मधुवंती छोटा ख्याल से कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात भजन- माथे सोहे चंद्र ललाम ,जगत जननी जय अंबिके (भैरवी), समापन दादरा – हमें ना भावे यारी से किया। संगत कलाकार के रूप में तबला पर श्री अनंग गुप्ता, हारमोनियम परश्री अमित मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। सीमा केसरी ने सारगर्भित संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया।इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।