
एसपीईएल कार्यक्रम का हुआ समापन, छात्र / छात्राओं को एडीसीपी ने दिया महिला अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में एडीसीपी महिला अपराध द्वारा टीपी लाइन सभागार में SPEL कार्यक्रम का आज समापन हुआ।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय कानून व्यवस्था चनप्पा एडीसीपी वरुणा मनीष शांडिल्य भी मौजूद रहे।
बता दे की इस कार्यक्रम के तहत छात्र / छात्राओं को एडीसीपी ममता रानी ने महिला अपराध के संबंध में नियम / कानून से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान समय में महिला अपराध से संबंधित मामलों को लेकर कानून बन गया है और लगातार महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को सजा दिलाया जा रहा है।
इस साल महिला अपराध से संबंधित मामलों में कुल 62 लोगो को सजा दिलाया जा चुका है।एडीसीपी ममता रानी ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बिना डरे अपने हक और अधिकार के प्रति आवाज उठाईये।इस दौरान छात्र और छात्राओं ने एडीएसपी ममता रानी से सवाल भी किया।