
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के युवा कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन
वाराणसी:- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश महासचिव संपूर्णा नंद पाण्डेय के जन्मदिन के अवसर पे संगठन के यूवा कार्यकर्ता ने गुलदस्ते और साफे से स्वागत करके जन्मदिन मनाया ,अभय ने कई जगहों पे किया पौधा रोपण |
आशीष कुमार अभय ने कहा की संपूर्णा नंद पाण्डेय सर संगठनात्मक तौर अनेक संगठनों में अपना योगदान निभाते रहे हैं और सभी लोगो के दुःख में व्यक्तिगत रूप से रहते है | प्रणव जी उनके जन्मदिन के अवसर पे कहा की बाबा काशीविश्वनाथ से प्रार्थना करता हु की पाण्डेय सर जैसा व्यक्ति हमेशा संगठन के लिए खड़े रहते है और हिंदुत्व को जोड़कर रखने की बात करते है |
मनोज ने बधाई दी और साथ में अमित तिवारी, मिथलेथ, अभिषेक और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे और बाबा काशी विश्वनाथ से प्रार्थना किया की पाण्डेय जी का स्वास्थ अच्छा रहे और दीर्घायु रहे |