
दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
चौबेपुर (वाराणसी) अपराधों पर अंकुश लगाते हुवे चौबेपुर पुलिस नें अपनें खास मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या मुकदमें में वांछित चल रहे, पप्पू साहनीं उम्र 28 वर्ष पुत्र स्व. शिव जनम् साहनीं निवासी ग्राम गंगापुर देवरिया को धारा 498ए 304बी व 3/4 एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गंगापुर देवरिया से शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल, उपनि. मिथलेश कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।