
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, जाल्हूपुर में मनाया गया स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती
चौबेपुर (वाराणसी) स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती पर ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती के प्रांगण में विद्यालय के उपनिदेशक सिदार्थ गौतम सिंह, विद्यालय की उपनिदेशिका दिशा सिंह, प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह व शिक्षकगणों के साथ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान के साथ-साथ देश की एकता व देशभक्ति के लिये स्वामी विवेकानंद जी के योगदान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा, कविता, चित्रकारी, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
विद्यालय के छात्र हरीश उपाध्याय, ख्वाहिश पाठक, अनुष्का यादव, नंदनी यादव, श्रेयसी दुबे, देवेश दुबे व भागेश मिश्रा ने व्याख्यान के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे में बताये, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के उपनिदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि ” राष्ट्र को सर्वोपरि व महान बनाने के लिये हमें स्वामी विवेकानंद के बताये आदर्शों पर चलनां चाहिये।
इस दौरान प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने अपने विचार रखते हुये कहा कि “हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के जैसे महापुरुष के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना ही उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी”। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् के साथ हुआ।