
ठंड लगने से युवक की मौत, एक भर्ती
मिर्जामुराद। कड़ाके की पड़ रही ठंड ने रविवार को तड़के अर्जुन (22) वर्ष नामक युवक की जान ले ली।स्वजनों ने अदलपुरा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।मृतक मजदूरी व टेंट में वेटर का काम करता रहा।
मिर्जामुराद के नागेपुर गांव निवासी स्व.कन्हैया के छह पुत्रो में सबसे छोटा पुत्र अर्जुन शनिवार की सांयकाल अपने पड़ोसी दोस्त गौतम को साथ लेकर बाइक से गोहिलाव (भदोही) स्थित बहन के ससुराल में खिचड़ी का सामान पहुंचाने गया था।
ठंड लगने से रात्रि में अचानक अर्जुन को शरीर में कंपकपी होने के साथ ही उल्टी शुरू हो गयी।स्वजन करीब चार बजे भोर में उसे लेकर चांदसी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ठंड लगने से साथी गौतम (18) भी बीमार हो गया हैं, उसे राजातालाब स्थित डाक्टर चैंबर में भर्ती किया गया।मकरसंक्रांति के पर्व के दिन युवक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।ग्रामप्रधान मुकेश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गयी।