
ठंड ने बढ़ाया सितम तो अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर हुए लोग
चोलापुर– ठंड सितम ढा रही है। रविवार को वाराणसी का तापमान लुढ़क कर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात से ही कोहरा का प्रकोप देखने को मिला।
सुबह घना कोहरा छाया रहा।ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घर के सामने अलाव जला कर के दिन बीतने के लिए लोग मजबूर हैं भदवां गांव के ग्रामीण का कहना है हर घर में लोग खांसी जुखाम से त्रस्त है।
ठंड का अगर यही हाल रहा तो बच्चे और बुजुर्गों को घर के अंदर रहने को मजबूर हो जाएंगे । ग्रामीण इलाकों में लोग खेत खलियान का देखरेख भी नहीं कर पा रहे हैं