
थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चायनीज माझा के साथ एक गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व प्रतिबंधित चाईनिज मांझा की बिक्री पर अंकुस लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपात अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा
दिनांक 13- 01-2024 मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गौशिया मदरसे के पास से एक युवक संजय प्रजापति पुत्र स्व० परसोत्तम प्रजापति नि० ए 112/220 बजरडीहा भेलूपुर, वाराणसी उम्र 30 वर्ष को अवैध चायनीज मांझा वजन 4.800 कि0ग्रा0 (चार किलो आठ सौ ग्राम) के साथ अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 19.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्र०नि० श्री विजय कुमार शुक्ला,उ0नि0 श्री दिनेश मौर्या चौकी प्रभारी बजरडीहा,उ0नि0 श्री प्रमोद,का0 संदीप सिंह,का0 अशोक मौर्य, थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।