
किसानो को सरलता और समृद्धि प्रदान करते है नैनो उर्वरक: अवधेश सिंह,
परमंदापुर बीपैक्स मे द्रोण से नैनो उर्वरक के छिड़काव का प्रदर्शन
राजातालाब (वाराणसी) विकासखंड आराजीलाईन मे परमंदापुर बीपैक्स मे स्थानीय किसानो के बीच द्रोण से नैनो उर्वरक के छिड़काव का प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर एडीओ सहकारिता अवधेशसिंह ने कहा कि नैनो उर्वरक भविष्य की तकनीक है और किसान को सरलता और समृद्धि का उपहार है।
सचिव ऋषिकुमार सिंह ने बताया कि नैनो उर्वरक की माँग किसानो मे बहुत तेजी से बढ़ रही है।इसके लाभ प्रत्यक्ष दिखने लगे हैं। इस अवसर पर एडीसीओ राजातालाब माधवराम, सचिव ऋषि कुमार सिंह, अनिकेत एवं क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।