
राष्ट्रीय बालिका दिवस के दूसरे दिन शिक्षा से जोड़ दो बाल विवाह को तोड़ दो
वाराणसी– आज दिन 20 जनवरी 2024 चोलापुर विकास खंड अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस दूसरे दिन लोक चेतना समिति वात्सल्य संस्था के संयुक्त तत्वाधान में टिसौरा, उधौ रामपुर, ताड़ी मोहनीडीह, रौनाकला मे बाल विवाह के दुष्परिणाम पर एक कहानी के द्वारा चर्चा कर लोगों के मन से भ्रम निकलवाया गया ।
इस तरह की कहानी आप लोग के परिवारों में है तो ध्यानपूर्वक सुना गया तथा इसके दुष्परिणाम क्या है निकाला उसको समझाया गया बाल विवाह का कार्यक्रम वनवासी समाज में किया गया जिसमें सभी लोगों को बाल विवाह पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में आशा आंगनबाड़ी पंचायत सहायक समेत दर्जनों महिला पुरुष तथा किशोरियों ने भागीदारी किया कार्यक्रम में रुखसाना, फातिमा, मंजू, लता, वंदना कुमारी, सीमा सूबेदार की सहयोग करता में भागीदारी रही।