
सीटीईटी-2024 परीक्षा में फर्जी तरीके से दुसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी– कमिश्नरेट वाराणसी में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही सी०बी०एस०ई० द्वारा आयोजित सीटीईटी -2024 परीक्षा के दौरान वरुणा जोन के थाना शिवपुर अन्तर्गत स्थित परीक्षा केंद्र उदय प्रताप पब्लिक स्कूल , सरसौली भोजूबीर में प्रथम पाली में परीक्षा देने आये एक परीक्षार्थी विकास कुमार पुत्र श्री राम नन्दन प्रसाद निवासी रामपुर रहुइ जिला नालन्दा, बिहार के प्रवेश पत्र व आधार कार्ड में फर्जी फोटो होने शक पर पर्यवेक्षक द्वारा छानबीन की गयी तो ज्ञात हुआ कि परीक्षार्थी अनिल कुमार सोनकर पुत्र मिठाईलाल सोनकर निवासी मुगलसराय जगदीशपुर, भटनिया जनपद चन्दौली के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी/अभियुक्त विकास कुमार उपरोक्त परीक्षा दे रहा है।
उक्त के सम्बन्ध में श्रीमती संगीता कुमार पत्नी राजीव कुमार प्रधानाचार्य उदय प्रताप पब्लिक स्कूल सी०बी०एस०ई०, सरसौली भोजूबीर थाना शिवपुर की तहरीर के आधार पर थाना शिवपुर में भा.द.वि. व 6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनिय 1998 पंजीकृत कर, दिनांक-22.01.2024 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर, अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नवीन कुमार पाण्डेय,का० बाबादीन आजाद थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।