
चोलापुर विकासखंड में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के चौथे दिन भी आयोजन
वाराणसी– आज दिनांक 22/1/24 को चोलापुर विकासखंड अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के चौथे दिन इंटरफेस रोल मॉडल के तहत खरदहा, रजला हुआ।
टिसौरा मे लोक चेतना समिति वात्सल्य संस्था के द्वारा सभा कर उनके अनुभव को रखा गया जिसमें कि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में नूरजहां जो पर्दा प्रथा के खिलाफ आवाज उठाकर बाहर निकली और सामाजिक ताने- बाने को तोड़ कर कर समाज में मुस्लिम लड़कियों को बाहर निकलने में सहयोग की ।
अनीता रोजगार सेवक के पद पर रहते हुए कैसे पुरुषों के बीच में ब्लॉक कार्यालय में अपने नेतृत्व को बढ़ाया उसे अनुभव को लोगों के सामने रखा तथा लड़कियों को प्रोत्साहित भी किया कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों युवा पुरुषों महिलाओं ने भागीदारी किया कार्यक्रम में लोक चेतना समिति से सूबेदार सीमा रुखसाना वंदना मंजू लता ने सहयोग किया।