
बीजेपी के लोगो ने हमारे पढे लिखे नौजवानो को डिलेवरी बाॅय बना दिया – अखिलेश यादव
वाराणसी :– अखिलेश यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरु को संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो० विश्वभर नाथ मिश्र के भदैनी स्थित आवास पर पहुंचे यहां उन्होंने महंत की दिवंगत मां को श्रद्धांजली दी और शोक व्यक्त किया |
पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संविधान की शपथ के बाद कौरव और पांडव की बात कर रहे हैं कौरव कौन है और पांडव कौन? ये मुख्यमंत्री जी बताएं |
महाभारत में कौरव की संख्या ज्यादा थी जबकि बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है उन्होने कहा कि आज महंगाई का जवाब है इनके पास सोचो हमारा नौजवान इजराइल जा रहा है वाॅर जोन मे नौकरी करने यह हालत बीजेपी की सरकार मे हो रहे है जो लोग सत्ता मे बेठे है वो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के तहत नही काम कर रहे है |
संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास से अखिलेश यादव श्रधांजलि अर्पित कर निकल रहे थे तो पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं मिडिया प्रभारी संतोष यादव एडवोकेट से कुशलक्षेम जाना पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने भाजपा को शिकस्त देने के लिए हर जिलो मे पी डी ए का सम्मेलन कराने का का अनुरोध किया जिसपर अखिलेश यादव ने जल्द स्वीकृति देने का भरोसा दिया |
संकटमोचन मंदिर के महंत के आवास से जब अखिलेश यादव निकले तो जगह जगह सपा कार्यकर्ताओ का हुजूम था सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव का काफिला रोककर स्वागत करते रहे बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर जहाॅ भी अखिलेश यादव पहुंचे सपा कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत करते दिखे |
वह पूर्व विधायक पूनम सोनकर के सुपुत्र के आवास बमहानंद कालोनी पहुंचकर वैवाहिक समारोह मे सम्मलित होने के बाद लंका स्थित बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर के स्व माता के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद वह राजातालाब स्थित वीरभानपुर मे पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के सुपुत्र के प्रीतिभोज कार्यक्रम मे उपस्थित होने के बाद सायं विशेष वायुयान से लखनऊ प्रस्थान कर गए |
कार्यक्रम मे सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” मुख्य रूप से पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह,पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचंडी, अतहर जमाल लारी,आनंद मोहन गुड्डू, पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव,जिला प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट बब्लू,किशन दिक्षित,ईशान श्रीवास्तव,राजू यादव, पूर्व पार्षद कमल पटेल आदि लोग उपस्थित थे ||