
हर आंख “गंगा तरंग” देख हुई दंग-काशी की बेटी की पेंटिंग ने मचाई धूम
वाराणसी : काशी की बेटी रंजना की पेंटिंग इन दिनों राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ में छाई हुई है। काशी, गंगा और बाबा विश्वनाथ पर आधारित बनाई गई अख्यानात्मक चित्र श्रृंखला का नाम “गंगा तरंग” है।
रंजना बताती हैं कि उनकी पेंटिंग के छह भाग हैं। ये सभी शिव, गंगा और काशी की पौराणिकता को आख्यान के रूप में व्यक्त करती है।
लखनऊ स्थित राज्य ललित कला अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘नारायणी’ नाम से अयोजित कला प्रदर्शनी में देशभर की अनेक महिला कलाकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। इस अवसर पर रंजना को पद्म श्री उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित भी किया गया।
“गंगा तरंग” को देखकर लोगों ने इसे समकालीन पौराणिक आख्यान की संज्ञा दी। हर कोई काशी की इस “गंगा तरंग” को देखकर दंग हो रहा था।
रंजना मूल रूप से बनारस के नगवा मोहल्ले की निवासी हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा भी काशी में ही हुई है। उन्होंने अपनी हर कला और सम्मान काशी को समर्पित किया है।