
मुनारी से निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के मुनारी स्थित सारनाथ बोधिसत्व महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से विशेष शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को चयनित गाँव बकैनी और हड़ियाडीह में स्वंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिये गुरुवार को स्वंसेवको ने मतदाता हस्ताक्षर एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।
साथ ही छात्र-छात्राओं ने गांँव के मतदाताओं को जागरूक करने के लिये एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, आपका वोट ही आप की आवाज है, आदि नारे लिखें तख्तीयांँ लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। साथ ही रैली के रास्ते में स्थित गाँव तथा रास्ट्रीय सेवा योजना के चयनित गाँव के लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शशी वर्मा ने रवाना किया ।
इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर रामसागर राम, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉ. चंद्रावती पाण्डेय, डॉ. भगवान दास पटेल, डॉ. प्रियम चतुर्वेदी, डॉ अजय चौधरी, विपिन सर, शकीब अहमद, विनोद सर, रवि विश्वकर्मा, अलोक सर, राजेश मौर्या, बिहारी, शैलेन्द्र मौर्य, रामभजन, डॉ. प्रदीप, अनुराग, लक्ष्मी, स्वेता, अभिषेक सोनकर अनीता, डॉ. संजय सिंह, डॉ. शशिकला, डॉ. बिना मौर्या ज्योति सिंह आदि समस्त कर्मचारीगण उपस्तिथि रहे।