
थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 02 वारण्टी गिरफ़्ता
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा
मु0नं0-097/16 स्टेट बनाम बच्चेलाल वगै० धारा 135 विद्युत अधि० थाना चोलापुर से सम्बन्धित वारण्टी
1 बच्चेलाल पुत्र स्व() छोटेलाल निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना चोलापुर कमि० वाराणसी व मु0नं0- 3496/20 स्टेट बनाम् बच्चेलाल धारा 323,504 भा०द०वि० थाना चोलापुर से सम्बन्धित वारण्टी
2- बच्चेलाल उर्फ मनोज राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी ग्राम भवानीपुर थाना चोलापुर कमि) वाराणसी को दबिश देकर आज दिनांक-28.03.2024 को समय क्रमशः करीब 05.10 बजे व 11.55 बजे वारण्टीगण के अंकित पते से गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बुद्धराज,उ0नि0 चन्दन कुमार,हे0का0 अजय कुमार मिश्रा,का0 दिनेश कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।