
वाराणसी । वर्तमान समय में प्रचंड गर्मी पड़ रहा है । ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पर दवा वितरण केंद्र के पास दवा लेने वाले मरीजों को भी कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण लाइन कई बार ऊपर लगे सेड के बाहर तक चली जाती है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
ऐसे में फार्मासिस्ट जितेंद्र यादव ने इस परेशानी को अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव के संज्ञान में लाया और अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने मरीजों के समस्याओं को देखते हुए तुरंत अलग से दवा वितरण कच्छ के सामने तिरपाल लगाने का आदेश दिया । तिरपाल लगने से लोगो को धूप से राहत मिला । जिसकी स्थानीय लोग, मरीज एवं मरीज के परिजनो ने सीएचसी अधीक्षक के कार्यों का सराहना करते हुए धन्यवाद दिया ।
इस मौके पर डा आकांक्षा, डा संतोष, भानुप्रकाश, रामकेवल, प्रदीप मिश्रा, केएन श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।