
रेल हादसे मे सपा नेता विष्णु शर्मा ने जताया दु:ख
वाराणसी :- पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले मे कचंनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त लोगो की मौत पर सपा ने भी दुख जताया है | सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) ने रेल हादसे मे पंद्रह से ज्यादा लोगो की मौत एवं साठ से अधिक संख्या मे हुए घायल खबर बेहद दु:खद है उन्होने सभी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलो को जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि जिस देश मे रेलवे का निजीकरण हो रहा है उस देश मे हादसे संभावित है |
रेल मंत्रालय का कार्य घोर कुप्रबंधन है एवं हादसे मृत परिजनो के परिवार को तत्काल तीस लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायल लोगो के परिजनो को दस दस लाख का आर्थिक सहयोग व हादसे मे मामूली रूप से घायलो को पाॅच लाख रुपए भारत सरकार को तत्काल देने की मांग की ||