
बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की रेट संबंधी मुद्दों पर होगी बैठक – राकेश कुमार सिंह
वाराणसी :- बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का आगामी बैठक मिन्ट हाउस स्थित किरण पैलेस में रेट संबंधी मुद्दों पर 20 जून को दोपहर 2 बजे सम्पन्न किया जाएगा |
बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया की ट्रांसपोर्टरों के साथ तमाम प्रकार की समस्याएं हैं उस मुद्दों पर होगी चर्चा जैसे –
1- परिवहन विभाग द्वारा 2020 मॉडल के नीचे वाले बसों को टी पी परमिट जारी न करना |
2- यातायात विभाग अपना समय निर्धारित करें नो एंट्री का |
3- ऑनलाइन चालान बंद करें |
4- टूरिस्ट बसो को टूरिस्ट को छोड़ने और उठाने के लिए ठहराव के लिए स्थान नगर निगम दे तमाम मुद्दों पर मीटिंग में चर्चा होनी है |
पिछले बैठक में हमने रेट से संबंधित गहन चर्चा की थी लेकिन अगले रेट को निर्धारित करने के लिए सभी सहयोगी सदस्यों की उपस्थिति की आवश्यकता है | इस बार की बैठक में हम निर्णय लेने का प्रयास करेंगे ताकि हम आपकी आवाज को समझ सकें और एक सामान्य सहमति तक पहुँच सकें, कृपया आप सभी सहयोगी सदस्य इस बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें |
हम सभी का आदर्श राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से इस मुद्दे का समाधान करने की प्रतिबद्धता है |