
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के कैथी स्थित वाराणसी गाजीपुर टोल प्लाजा पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का पार्टी के कार्यकर्ताओं नें उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के नारे के साथ पूर्व मंत्री का स्वागत करते हुये खुशी जाहिर की। पूर्व मंत्री का काफिला थोड़ी देर तक टोल प्लाजा पर रुका रहा उन्होंनें कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की इस दौरान कन्हैया यादव, चंदन यादव, गुड्डू यादव, रोशन यादव, शिवम, बलदाऊ यादव, विक्की, भैया लाल यादव, अक्षय लाल यादव, अजय सिंह, डब्लू सिंह, आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।