
चौबेपुर/चिरईगांँव मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर 76 गांँवों से एकत्रित माटी व अक्षत को एकत्र कर के गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी।ब्लाक मुख्यालय से निकली कलश यात्रा शहीद सिगरा तक गयी। वहांँ पर उपस्थित सीआरपीएफ के कमाण्डेंट को अमृत कलश सौंपा गया।अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व खण्ड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने किया। कलश यात्रा में प्रधान संघ अध्यक्ष लालबहादुर पटेल, दलसिंगार, राजेश ,पारस सहित विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी गण, कर्मचारी,ब्लाक मिशन प्रबंधक, ब्लॉक के सचिव गण उपस्थित रहे।