
सनातन ब्रम्ह समाज की मीटिंग हुई संपन्न
सनातन ब्रह्म समाज के संस्थापक श्री विपिन कुमार पांडे जी के द्वारा एक गरीब परिवार को लाभान्वित करने के लिए कन्या योजना धन का शुरुआत की है ।
जिसके लिए आज मीटिंग कराई गई जिसमें कई गणमान्य लोग मीटिंग का हिस्सा रहे और अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया इसी क्रम में आज सैकड़ो लोगों ने कन्या योजना धन में सम्मिलित हुए और अपना योगदान दिया सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि हम लोग इस नेक कार्य के लिए एकजुट होकर इस योजना को सफल बनाएंगे।
वह गरीब परिवार को इस योजना का लाभ पहुंचाएंगे जिसमें सनातन ब्रह्म समाज के संस्थापक श्री विपिन कुमार पांडे जी एडवोकेट वसंत कुमार चौबे जी सनातन ब्रह्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पत्रकार आनंद उपाध्याय ( महराज जी) पीयूष दुबे जी आदि लोग सम्मिलित हुए।