
ग्रामीणों ने सार्वजनिक बाहा से भूमाफियाओं का कब्जा हटाने की डीएम से लगाई गुहार
चिरईगांँव स्थानीय ब्लाक के सीवों ,तोफापुर,बरियासनपुर, शंकरपुर बराईं सहित दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों ने जलनिकासी के पुराने राजबाहा को भूमाफियाओं द्वारा पाटने का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम से गुहार लगाई।तोफापुर के किसान राजन पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायत सीवो तोफापुर बरियासनपुर,बराईं, शंकरपुर सहित दर्जन भर गांवों के बरसात का पानी इसी बाहा के रास्ते गंगा नदी में निकलता है।
इधर क्षेत्र के भूमाफिया सींवो गांव में कुछ किसानों की जमीन पर प्लाटिंग कर रहे हैं इसके साथ ही आराजी नम्बर 67 रकवा 0-210 हेक्टेयर जो सरकारी अभिलेख में बाहा दर्ज है को भी पाट कर बेंच रहे हैं। इसके चलते दर्जनो गांवों की जलनिकासी अवरुद्ध हो जायेगी।और बरसात का पानी गांवों में भर जायेगा।
इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने डीएम सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जिसपर क्षेत्रीय लेखपाल ने सीमांकन कर बाहा की जमीन पर निशान लगवाया लेकिन अतिक्रमणकारी अब भी बाहा को पाट रहे हैं। ग्रामीणों ने सार्वजनिक बाहा से अतिक्रमण हटाने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।