
कौवापुर ग्राम सभा खेल मैदान पर किया गया पौधरोपण ग्राम प्रधान नें बताये पौधा ही जीवन है
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा कौवापुर खेल मैदान पर गुरुवार को ग्राम प्रधान नीरज पाल एवं मनरेगा के द्वारा चार सौ पौध रोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान नीरज पाल की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वहीं ग्राम प्रधान नें बताया कि पौधा ही जीवन है, हम़ सभी को एक पौधा आवश्य लगाना चाहिए, और उसकी रक्षा करना चाहिए। जिससे हम सभी को स्व्च्छता के साथ-साथ सुद्ध वातावरण मिल सके, वहीं पूरे ग्राम सभा कौवापुर में 800 पेड़ लगनें है।
फिरहाल, अभी चार सौ पेड़ लगाये गये हैं। इस मौकेपर ग्राम प्रधान कौवापुर नीरज पाल मेठ कुसुम भारती, जंगबहादुर भारती, अवनीश, आकाश, चन्द्रवाती, निर्मला देवी, मधु सुनीता, तारा, दुईजा, हीरावती सोनी, लालबहादुर, राजमनी, ललित कुमार, सन्तु राम, इंद्रावती, आदि लोग मौकेपर मौजूद रहे।