
( सन्तोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी द्वारा शिवदासपुर स्थित नीलम वाटिका में भव्य माता की चौकी एवं गरबा का आयोजन किया गया |
लायन्स क्लब के अध्यक्ष ला. आलोक कृष्ण अग्रवाल ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया की अभी तक लायंस क्लब के इतिहास मे किसी भी क्लब ने माता की चौकी नहीं बैठाया और ना ही गरबा का अयोजन किया है लेकिन इस वर्ष 2023 में हमलोग माता की चौकी रखकर और गरबा की शुरुआत किये है आगे भी इसे जारी रखा जाएगा |
माता की चौकी एवं गरबा में क्लब के सभी सदस्यों ने सपरिवार संग समलित होकर माता रानी का आशीर्वाद लिया एवं गरबा डांस से शमा बांध दिया उसके बाद सभी सदस्यों ने फलाहार एवं प्रसाद ग्रहण किया |कार्यक्रम संयोजक ला.मनीष कपूर ,एल.एन.एस नेहा टण्डन रही |

इस मौके पर अध्यक्ष ला. आलोक कृष्ण अग्रवाल, सचिव रोहित, कोषाध्यक्ष ला.सौरभ, ला.नवनीत, ला. राजीव, ला.मनीष कपूर ,एल.एन.एस नेहा टण्डन, ला. गौरव, ला. श्याम कृष्ण, ला. प्रदीप जजोदिया डाक्टर कैलाश, सिद्धार्थ, उर्मिला, दीपाली, सुरैखा, शशि, अनुप्रिया, गीतू, पूजा, पीयूष, हर्षा , नेहा इत्यादि लोग मौजूद रहे ||