
महाविद्यालय में मां के नाम वृहद वृक्षारोपण किया गया
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के स्वर्गीय सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय कटेसर कला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार की एक पेड़ मां के नाम योजना को साकार करने हेतु वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ,सचिव अनुज कुमार सिंह, डायरेक्टर डॉ. स्वतंत्र कुमार सिंह ,प्राचार्या डॉ. पुष्पा सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका मिश्रा व डॉ. अभय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सभी स्वयं सेविकाओं एवं छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं निकट गांव बर्थरा कला व मलिन बस्ती बनकट में जा कर आम ,अमरूद, सागौन, कटहल ,जामुन, नीम आदि वृक्षों को लगाया गया एवं उन्हें संरक्षित करने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के सभी छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं लगाए गए पौधों को संरक्षण हेतु शपथ दिलाया गया। के कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता शालू, कंचन,तूलिका,अनीता, दिनेश, राजेश बाबूलाल सहित समस्त स्वयंसेविकाओ ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।