
चौबेपुर क्षेत्र में कृषि विभाग ने लगाये 1988 पौधे
चौबेपुर (वाराणसी) बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार को चौबेपुर क्षेत्र में कृषि विभाग की ओर से किसानों के साथ मिलकर 1988 पौधों का रोपण किया गया।खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी ने क्षेत्र के भंदहां कलां, ढाका, राजधारी,भंदहां खुर्द गांव में किसानों के साथ मिलकर पौधरोपण किया एवं किसानों को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलायी।
उन्होंने कहा पौधरोपण के साथ सेल्फी व फोटो से अधिक जरुरी है लगाये गये पौधों का संरक्षण करना
एडीओ कृषि केशव प्रसाद ने किसानों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की।इसी क्रम में कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक पंकज भास्कर ने गरथौली, पलकहां, मोलनापुर में पौधरोपण किया।इस दौरान विनोद निषाद, बल्लभाचार्य पाण्डेय, नरनाहर पाण्डेय, जयनाथ दुबे आदि किसान उपस्थित रहे।