दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन

(सन्तोष कुमार सिंह )

वाराणसी :- दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्वारा एक सेमिनार कादी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन 19 अक्टूबर 2023 गुरुवार कों पाण्डेयपुर स्थित वाराणसी शाखा परिसर आई. सी. ए. आई.भवन, प्लॉट न० 2बी प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में किया गया जिसका विषय (Analysis of New Audit Report u/s 10B/ 10BB for Trusts) इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए. विशाल सिंह रहे |कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सी.ए.अनिल कुमार अग्रवाल के स्वागत भाषण द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए. नीरज कुमार सिंह ने किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए. द्विजेन्द्र कुमार सिंह और संचालन सीए. मोहित यादव ने किया इस सेमिनार के वक्ता ने बताया की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नए फॉर्म 10बी और 10बीबी जारी किए है जिन्हें दान या धार्मिक ट्रस्टों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों या अन्य शैक्षणिक संस्थानों को आयकर अधिनियम की धारा 10 (23सी) और 12ए के अनुरूप दाखिल करना होगा |

आयकर अधिनियम,1961 की धारा 12ए के तहत, फॉर्म 10बी, ट्रस्ट या संस्थान किसी विश्वविद्यालय या अन्य शैक्षणिक संस्थान या किसी अस्पताल या अन्य चिकित्सा संस्थान के मामले में ऑडिट रिपोर्ट से संबंधित है उसके पश्चात वक्ता ने बताया की फॉर्म नंबर 10बी में अधिनियम की धारा 11 और 12 के प्रावधानों को छोड़कर ट्रस्ट या संस्थान की कुल आय शामिल है जो पिछले वर्ष में 5 करोड़ रुपये से अधिक है या इस ट्रस्ट या संस्थान ने पिछले वर्ष में विदेशी से कोई योगदान दिया है | इन ट्रस्ट या संस्था ने पिछले वर्ष में अपनी आय का कोई हिस्सा भारत के बाहर लगाया हो इन नए फॉर्म के आने से ट्रस्ट, चेरिटेबल संस्थान,धार्मिक संस्थान व अन्य संस्थानों के बही खातों में पारदर्शिता व जिम्मेदारी बढ़ेगी |

इस कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सीए सोमदत्त रघु, सीए आलोक शिवाजी, सीए अनिल श्रीवास्तव, सीए अनुराग श्रीवास्तव, सीए नारायण अग्रवाल, सीए संजय गुप्ता , सीए सुरेश जैन, सीए नमन कपूर, सीए दीपक वर्मा, सीए चंदन चौबे, सीए रोहित विशंभरी, सीए के पी दुबे, आदि लोगो की उपस्थिति रही ||

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम